Fire in Bus Ujjain : पुलिस मामले की जांच कर रही है, सीसीटीवी की मदद से आग लगाने वालों की पहचान की जा रही है।



इंदौर रोड स्थित नानाखेड़ा बस स्टैंड पर खड़ी नौ बसों में गुरुवार तड़के अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। घटना नानाखेड़ा थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर घटी। फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की सूचना के बाद पुलिस अधिकारी और बल मौके पर पहुंचा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस के ऊपर और अगले हिस्से में कांच तोड़कर पेट्रोल डाल आग लगाई गई है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एएसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि घटना ‌के सभी बिंदुओं की जांच कर रहे हैं।

एक ही एजेंसी की बसें

पुलिस के अनुसार बस स्टैंड पर 20 से‌ अधिक बसें खड़ी थीं। इनमें से नौ बसें जलाई गई हैं। अभी तक की जांच में पता चला है कि ये सभी एक ही एजेंसी की हैं।

Comments